थानाक्षेत्र के भड़सरा में भूमि पर अवैध कब्जा को प्रशासन ने रविवार को खाली करवाया। तहसीलदार वंशराज राम मयफोर्स गांव पर पहुंचे

बरहज, देवरिया। थानाक्षेत्र के भड़सरा में भूमि पर अवैध कब्जा को प्रशासन ने रविवार को खाली करवाया। तहसीलदार वंशराज राम मयफोर्स गांव पर पहुंचे। उन्होंने नाद, खूटा, छप्पर, कटरैन, ईंट व बालू आदि को हटवाया। तहसीलदार ने बताया कि भड़सरा गांव में भूमि पर अवैध कब्जा के मामले में उपजिलाधिकारी बरहज न्यायालय में मुकदमा चल रहा था, जिसमें एसडीएम ने कब्जा बेदखली का आदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर पूर्व में दो बार तहसीलदार व थानाध्यक्ष मयफोर्स कब्जा बेदखली को गए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जिसके चलते पुलिस बैरंग वापस लौट गई थी। रविवार को जेसीबी ले जाकर कब्जा हटवाया। इस मौके पर कानूनगो रामबचन, लेखपाल दिग्विजय नाथ मिश्र, थानाध्यक्ष गिरिजेश तिवारी, महिला थाना प्रभारी शोभा सिंह आदि मौजूद रहीं।



Popular posts
<no title>बीच-बचाव करने लगे।झगड़े में बहादुर अली,उसकी पत्नी जो वर्तमान प्रधान है और उसका एक लड़का घायल हो गये।जिनका मेडिकल उपचार कराया गया व झगड़े करने वाले चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है सभी के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है।अभियुक्तों की पहचान फिरोज अली पुत्र आरिफ अली,शेर अली पुत्र आरिफ अली,अमन अली पुत्र फिरोज अली और आतिफ अली पुत्र फिरोज अली निवासी गढ़ ग्राम छोलस थाना जारचा के रुप में हुयी।जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 188 /270/ 271 IPC के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रे विश्व में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध द्वारा मीडिया कर्मियों को अच्छी क्वालिटी का मास्क वितरण किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने आज दैनिक लोकमित्र कार्यालय में पहुंचकर सम्पादक संतोष भगवन को लोकमित्र से जुड़े मीडिया कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सम्पादक संतोष भगवन, विश्वनाथ त्रिपाठी विजय कुमार पांडे उमेश कुमार श्रीवास्तव धीरज कुमार पांडे नसीम अहमद आज पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही। इसी तरह लायंस क्लब अवध प्रतापगढ़ इस लॉक डाउन के समय में मास्क , सैनिटाइजर, भोजन आदि वस्तुओं को समस्या पर उपलब्ध करा रहा है।
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले चार अभियुक्तों को थाना जारचा पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लग्जरी होटल जैसी सुविधाओं की चर्चा है। वायरस के इन्फेक्शन से ठीक हुए 45 साल के रोहित दत्त ने रविवार के जानकारी दी है कि जैसा कि मैंने सरकारी अस्पताल का हाल सोचा था सफदरजंग का आइसोलेशन वार्ड वैसा नहीं था। बल्कि वो किसी लग्जरी होटल से कन नहीं कहा जा सकता। वहां के स्टाफ ने काफी साफ सफाई मेनटेन की हुई थी। हर जगह सफाई थी और चादरें दिन में दो बार बदली जा रही थीं।
सुरक्षित रहने हेतु लॉयन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध ने मीडियाकर्मियों को बांटा मास्क-