पाकस्तानी बॉयफ्रेंड से मिलने गई युवती करतारपुर में पकड़ी गई

हरियाणा के कैथल जिले में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में घुसने की कोशिश की दौरान पकड़ी गई।


दरअसल यह लड़की जिस दिन करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान गई थी उस दिन उस नाम की छह महिलाएं दर्शन के लिए वहां गई थीं, लेकिन सभी उसी दिन शाम को वापस भारत लौट आईं थी। बता दें ‎कि चौकस पाकिस्तानी रेंजर्स ने लगभग 20 साल की इस सिख लड़की को करतारपुर में पकड़ कर भारत को सौंप दिया। इसके बाद में जांच में पता चला है कि ये लड़की अपने बॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्तों की मदद से नकली आईडी पर कॉरिडोर से बाहर निकलने लगे, तो वहां मौजूद पाकिस्तानी रेंजर्स ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।


बाद में पूछताछ के बाद लड़की को वापस भेज दिया और अन्य चार लोगों को हिरासत में ले लिया। बता दें ‎कि यह घटना नवंबर के आखिरी हफ्ते की है, लेकिन इसका खुलासा मंगलवार को हुआ। बताया गया ‎कि ये सिख युवती हरियाणा के कैथल जिले की रहने वाली है।


वो अपने पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड से मिलने सिख श्रद्धालु के रूप में करतारपुर गलियारे के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुई थी। जब वो करतारपुर गुरुद्वारे पहुंची, तो वहां फैसलाबाद का वो युवक अपने एक दोस्त और एक पाकिस्तानी लड़की के साथ मौजूद था। ये चारों उससे गुरुद्वारे की पहली मंजिल पर मिले और बातचीत के बाद सिख लड़की ने करतारपुर कॉरिडोर से वापस भारत जाने के बजाय पाकिस्तान में बिना वीजा घुसने की योजना बनाई।


इसके तहत पाकिस्तानी लड़की ने अपना विजिटर कार्ड कैथल की रहने वाली लड़की को दे दिया, जिसके बाद उसने अपना यात्रा कार्ड कूड़ेदान में डाल दिया, ताकि किसी को पता न चले कि वो भारत से आई श्रद्धालु है। इससे पहले कि वो सभी करतारपुर गुरुद्वारे के इलाके से निकलकर पाकिस्तान के अंदर प्रवेश करते, पाकिस्तानी अधिकारियों को उन पर संदेह हुआ और उन्होंने सबको रोक लिया और पूछताछ की जिससे इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts