मैं नदियों मे नाव चलाता

मैं नदियों मे नाव चलाता,


...........................................


मैं नदियों मे नाव चलाता,


खुद खातिर फुटपाथ बनाता,


और मुस्काता गीत सुनाता,


 


लहरों की हर एक हिलोरों, 


से मिलकर मैं ताल बनाता,


जीवन की इस ध्रुवित दिशा में,


सूरज से मैं बैर निभाता,


चीर के सीना दरिया का,


मैं नदियों की सदियाँ दुहराता,


 


मैं ही हूँ जो डाल- डाल पर,


चिड़ियों के घोषले बचाता,


अचल तेज की गरिमा लेकर,


बचपन की यादें मगवाता,


दिल करता है बचपन मे,


जो स्वार्थहीन बचकानी बाते,


लगा के बोली खरीद लाता।


 


बरस बरस कर झर बैठी जो,


छप्पर को कान्धा लगवाता,


 


देश प्रेम की वेदी पर जो,


लगा दिए नि:स्वार्थ प्राण,


मैं उनके बच्चों की खातिर,


एक गाँव नया सा बनवाता ।


 


जो आँखें आज थकी हारी हैं,


उनके ज़ख्मों को सहलाता,


अब खत्म हो रही मानवता का,


पाठ नया मैं सिखलाता।


 


जल पड़े हंदय के छालों पर,


अमृत बोली मैं बरसाता,


मैं खड़ा हुआ हूँ मानवता के,


सबसे ऊँची चोटी पर


पर आज निगाहें धुधलीं सी बन,


नज़र नहीं कुछ भी आता,


इस दमन काल की बेला में, 


मैं फिर भी हिम्मत बँधवाता,


बूढ़ी होती हड्डियों में फिर


मैं बचपन के हूँ अलख जगाता,


जो भीग- भीग के भसक चुकी,


दीवार में गारे लगवाता,


दूर हवाओं के झोकों संग,


नई परम्परा ले आता,


मैं गुज़र चुके उन पथिकों से,


हूँ बार-बार बस नज़र चुराता,


जिसके खातिर तृण सूखे थे,


कि फसल नई जो पनपेगी,


उससे भूखों को अन्न मिले,


आराम मिले हर जन-जन को,


मैं आज यहाँ पर ही फिर से,


उस नई फसल को लगवाता,


मैं रंग-बिरंगे चित्रों की,


क्यारियाँ सजाता बनवाता,


मैं फटे पुराने कैलेन्डर में,


दु:ख के दिवस को चढ़वाता,


मैं तोड़ बन्धनों को धरती पर,


नये राह की खोज कराता,


मैं समय की जीवन धारा मे,


सच करता हूँ और करवाता।


जुगेश कुमार गुप्ता,


Popular posts
लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले चार अभियुक्तों को थाना जारचा पुलिस ने किया गिरफ्तार
रे विश्व में कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु लायंस क्लब प्रतापगढ़ अवध द्वारा मीडिया कर्मियों को अच्छी क्वालिटी का मास्क वितरण किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडे ने आज दैनिक लोकमित्र कार्यालय में पहुंचकर सम्पादक संतोष भगवन को लोकमित्र से जुड़े मीडिया कर्मियों को मास्क उपलब्ध कराया। इस अवसर पर सम्पादक संतोष भगवन, विश्वनाथ त्रिपाठी विजय कुमार पांडे उमेश कुमार श्रीवास्तव धीरज कुमार पांडे नसीम अहमद आज पत्रकार साथियों की उपस्थिति रही। इसी तरह लायंस क्लब अवध प्रतापगढ़ इस लॉक डाउन के समय में मास्क , सैनिटाइजर, भोजन आदि वस्तुओं को समस्या पर उपलब्ध करा रहा है।
सुरक्षित रहने हेतु लॉयन्स क्लब प्रतापगढ़ अवध ने मीडियाकर्मियों को बांटा मास्क-
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने बताया, आखिर कैसा था आइसोलेशन वार्ड
23 मार्च को कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन घोषित किया गया था। बावजूद इसके अधिकतर जगहों पर लोग बेपरवाह दिखे। वाहनों की आवाजाही सामान्य दिखी और लोग बेरोकटोक आते-जाते रहे। लॉकडाउन का कहीं कोई असर नहीं दिखा। इसे देखते हुए पीएम मोदी को भी अपील करनी पड़ी की कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और राज्य सरकारों को कानून का सख्ती से पालन करवाना चाहिए।