बहस में नहीं होगी कांग्रेस

कांग्रेस ने आज गुरुवार को आने वाले हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों से जुड़ी टीवी बहसों के बहिष्कार का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी नेता व्यक्तिगत स्तर पर, जहां कोई पैनल नहीं होगा, साक्षात्कार देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. कांग्रेस का यह बहिष्कार मई में आम चुनाव के नतीजों के आने के बाद टीवी बहसों में पार्टी प्रवक्ताओं को नहीं भेजने की रणनीति का हिस्सा है. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई थी. कांग्रेस ने टीवी में होने वाली बहसों के 'खराब स्तर और इनके सांप्रदायिक और एकपक्षीय' होने का आरोप लगाते हुए इनका बहिष्कार किया हुआ है. लेकिन पार्टी प्रवक्ता पार्टी मुख्यालयों पर मीडिया के लिए उपलब्ध रहेंगे.


Popular posts